Mahindra Scorpio-N का नया अवतार: अब और एडवांस्ड, Z8 T वैरिएंट लॉन्च
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के Z8 T और Z8 L वैरिएंट लॉन्च, एडवांस्ड ADAS फीचर के साथ कीमत और परफॉर्मेंस में जबरदस्त अपडेट

महिंद्रा ने अपनी मशहूर SUV स्कॉर्पियो-एन को और भी दमदार बना दिया है। कंपनी ने इसमें नया Z8 T ऑटोमैटिक वैरिएंट पेश किया है, जिसकी कीमत 20.29 लाख रुपए से शुरू होकर 24.36 लाख रुपए तक जाती है।
इतना ही नहीं, SUV के टॉप मॉडल Z8 L को भी बड़ा अपडेट मिला है। इसमें अब लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे यह SUV अपने सेगमेंट की सबसे एडवांस्ड
गाड़ियों में शुमार हो गई है। ADAS फीचर आने के बाद Z8 L की कीमत 48,000 रुपए बढ़ गई है, और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 21.35 लाख रुपए से शुरू होकर 25.42 लाख रुपए तक जाती है।
भारत में यह नई स्कॉर्पियो-एन, टाटा हैरियर और सफारी जैसी एसयूवी से मुकाबला करेगी। साथ ही, इसकी कीमत इसे हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स का भी सीधा प्रतिद्वंद्वी बनाती है।
बिहार में पहली बार मोबाइल से वोटिंग: वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और प्रवासी उठा सकेंगे फायदा
परफॉर्मेंस की बात करें तो स्कॉर्पियो-एन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। यह SUV 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और mHawk डीजल इंजन के साथ आती है।
पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पर 203hp की पावर और 370Nm टॉर्क देता है। 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यही इंजन 10Nm ज्यादा यानी 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल में 175hp पावर और 370Nm टॉर्क देता है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 400Nm का टॉर्क पैदा करता है।
खास बात यह है कि डीजल वर्जन में 4 व्हील ड्राइव (4WD) का ऑप्शन भी मौजूद है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए बेहतरीन बनाता है।