‘विकास के किसी भी पहलू में चंबल का कोई भी क्षेत्र पीछे नहीं रहेगा’, बोले सीएम मोहन यादव

MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कल सुरजनपुर जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने जिले में सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन भी किया। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव काम किया जा रहा है। साथ ही चंबल की पावन धरती पर विकास की गंगा भी बहेगी। विकास के किसी भी पहलू में चंबल का कोई भी क्षेत्र पीछे नहीं रहेगा।
दिमनी की भूमि लोगों की कर्मभूमि है
सीएम मोहन यादव ने कहा, सुरजनपुर के साथ ही दिमनी की धरती को पवित्र भूमि बनाना है। दिमनी कर्मशील लोगों की धरती है। दिमनी विधानसभा के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की कर्मभूमि है। इस जमीन की बात ही अलग है। यहां की मिट्टी की खुशबू में भी एक अलग ही तरह की शक्ति महसूस होती है।
जनता-जनार्दन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उचित समय पर उपलब्ध कराने एवं बच्चों को सर्वसुविधायुक्त विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुरैना जिले के सुर्जनपुर ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण एवं सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास किया।
हमारी… pic.twitter.com/XKvg1YMYwq
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 9, 2024
इन विकास कार्यों की घोषणा की गई है
इस समय सीएम मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसदों की ओर से क्षेत्र की सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की. सांसद की मांग के अनुरूप कमतरी बिरहरूआ-गोपी कंचनपुर के बीच कावेरी नदी को बांध कर बांध निर्माण कार्य, कटेलापुरा पीडब्लूडी रोड पर कावेरी नदी पर पुल निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन, बड़ेगांव से अजनौधा होते हुए सरमिट्टी डोंगरपुर तक महेबा निर्माण कार्य पूरा करना शामिल है. सड़क, लहार गांव में 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण, नयापुरा खिरेंटा गांव में 2 करोड़ रुपये की लागत से 33/11 केवी सब स्टेशन के निर्माण की घोषणा की गई है।