मध्यप्रदेश

MP में तीन मासूमों की दर्दनाक मौत: आम तोड़ते समय तालाब में डूबे भाई-बहन

स्कूल से लौटकर आम तोड़ने निकले थे तीन बच्चे, खेत के पास तालाब में डूबने से हुई मौत, गांव में मातम, परिजन बेसुध

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश नगर क्षेत्र के हटवां गांव में सोमवार को एक बेहद दुखद घटना सामने आई। यहां एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे – लक्ष्मी (10), तनु (8) और लोकेंद्र (4) – आपस में भाई-बहन थे।

परिवार के अनुसार, बच्चे स्कूल से लौटकर घर आए थे और थोड़ी देर बाद खेत में लगे आम के पेड़ से फल तोड़ने की बात कहकर निकल गए। जब देर रात तक बच्चे वापस नहीं लौटे, तो परिजन उन्हें ढूंढने निकले। खेत के पास बने तालाब में जब नजर पड़ी तो तीनों के शव पानी में दिखाई दिए।

मध्यप्रदेश में मानसून का कहर: कई जिलों में भारी बारिश, तापमान में गिरावट और अलर्ट जारी

परिजनों का मानना है कि आम तोड़ते समय बच्चे तालाब के पास पहुंचे और फिसलकर उसमें गिर गए। हादसे की सूचना रात करीब 9:30 बजे पुलिस को दी गई। बच्चों को तुरंत बारीगढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बीएमओ एसएस चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। वहीं, एसडीओपी नवीन दुबे ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button