गणेश प्रतिमा लेकर जा रहे लोगों पर पथराव, 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
MP News : रतलाम के मोचिपुरा चौराहे पर शनिवार रात गणेश प्रतिमा ले जा रहे लोगों पर पथराव हुआ। जिससे रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने पहुंचे और FIR की मांग को लेकर उनका घेराव कर दिया। इसी बीच लोग थाने के सामने सड़क को जाम कर दिया।
FIR के बाद रात करीब 11.30 बजे लोग जब मोचीपुरा से वापस जा रहे थे तभी बदमाशों ने कुछ वाहनों पर फिर स हमला कर दिया। इस दौरान भगदड़ मच गई। पुलिस ने इस घटना में 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रविवार की सुबह इलाके में शांति रही। यहां भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
दो बत्ती थाने के बाहर जाम कर रहे लोगों के बीच सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे व टीआई दिनेश भोजक, औधोगिक क्षेत्र टीआइ राजेंद्र वर्मा आदि अधिकारी पहुंचे तथा चर्चा की। लखन रजवाड़िया व काजल गुरु व अन्य लोगों ने बताया कि वे मूर्ति लेकर जुलूस के साथ जा रहे थे, तभी किसी ने अंधेरे में पत्थर फेंका। सीएसपी ने मीडिया को बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।