PM मोदी के खास नेता ने कहा दुनिया को अलविदा राजनीति में छाया मातम

MP इस गांव में जन्मे थे जेडीयू पूर्व अध्यक्ष यादव जानिए छोटे से गांव से निकलकर राष्ट्रीय नेता और 7 बार के सांसद बनने की कहानी 

बिहार की राजनीति पार्टी JDU (जनता दल) के पूर्व अध्यक्ष व 7 बार के सांसद शरद यादव ने गुरुवार रात 9 बजे आखिरी सांस ली।

शरद यादव के निधन की सूचना उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। निधन की खबर लगते ही शौक की लहर छा गई। बिहार जैसे प्रदेश में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सात बार के सांसद बनने वाले शरद यादव का मप्र से गहरा नाता है।

MP से शुरू किया राजनीति सफर 

उनका जन्म एमपी के नर्मदापुरम(होशंगाबाद) जिले के छोटे से गांव आंखमऊ गांव में हुआ था। छोटे से गांव से निकलकर बिहार जैसे प्रदेश में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और लोकसभा व राज्यसभा सांसद रहकर देश की राजनीति में नर्मदाचंल का नाम रोशन किया।

पीएम मोदी के हमेशा खास रहे हैं शरद यादव वही अभी अभी अपने मां को खोने के बाद pm मोदी ने एक अपने खास नेता को खोकर काफी दुखी हैं वही राजीनिति में मातम छाया हुआ है 

Exit mobile version