PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना की लिस्ट जारी यहां से चेक करें अपना नाम इनके खाते में आएंगे ₹1.5 लाख

 

 

 

 

PM Awas Yojana New List 2024 प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची दिसम्बर के महीने में जारी कर दी गई है इस सूची के तहत लगभग 50 हजार परिवारों को शामिल किया है PM Awas Yojana के लिए जिन भी व्यक्तियों ने आवेदन किया था वह इस सूची में नाम सर्च करके जान सकते है कि उनको योजना का लाभ मिला कि नहीं जिन भी व्यक्तियों को लाभ नहीं मिला है वह फिर से आवेदन करे।

PM आवास योजना के अंतर्गत गांवो कर बनाने के लिए लाख 20 हजार रुपये दिया जा रहा और पर्वतीय गांवो को लाख 60 रुपये की राशि दी जा रही है पर्वतीय गांवो को इसलिए 40 हजार रुपये ज्यादा दिया जा रहा है क्योंकि पर्वतीय क्षेत्र में घर बनाना दुर्गम काम है शहरी क्षेत्रो के लिए 2 लाख 50 हजार रूपये दिया जा रहा हैं अब जो लाभार्थी पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कर चुके है तो वह अपना नाम चेक कर ले कि वह इस योजना का भाग बने है कि या नही।

पीएम आवास योजना के लिए Apply करते वक्त लगने वाला डॉक्यूमेंट 

• आय प्रमाण पत्र

• निवास प्रमाण पत्र

• जाति प्रमाण पत्र

• आधार कार्ड

• पैन कार्ड

• पासपोर्ट साइज का फोटो

• बैंक पासबुक

PM Awas Yojana के लिए A करने की पात्रता

• भारत का निवासी हो

• न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 55 वर्ष

• शादी भी हुई हो

• जिनको अतीत में किसी भी आवास योजना का लाभ मिला है उनको इस योजना का लाभ नही मिलेगा।

IM Awas Yojana के लिए Apply करने की पात्रता 

• भारत का निवासी हो

• न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 55 वर्ष

• शादी भी हुई हो

• जिनको अतीत में किसी भी आवास योजना का लाभ मिला है उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

PM Awas Yoiana के लाभ

किसान भाई अभी पाये 16वीं किस्त

• इस योजना का लाभ बेघरों के अलाफ जिनका घर कच्चा है उनको भी मिलेगा

• अब हर व्यक्ति को गांव और शहर में अपना खुद का पक्का मकान होगा।

• सबसे बड़ा लाभ यह है कि भारत खुले शौच से मुक्त करने के लिए स्वच्छ।

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/37693/

Exit mobile version