PM Kisan Yojana: 19 जुलाई को खाते में आएंगे पैसे? जानिए अपडेट और जरूरी काम
PM किसान योजना की 20वीं किस्त कब आएगी? जानिए 2000 रुपये मिलने की संभावित तारीख और जरूरी अपडेट

देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। जुलाई का आधा महीना बीत चुका है, लेकिन अब तक 2,000 रुपये की अगली किस्त किसानों के खाते में नहीं पहुंची है। ऐसे में किसानों के मन में लगातार सवाल उठ रहे हैं — “कब आएंगे हमारे पैसे?” आइए जानते हैं इस पर ताज़ा अपडेट।
20वीं किस्त की संभावित तारीख क्या है?
पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस किस्त को जारी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब खबरें आ रही हैं कि 19 जुलाई 2025 को यह किस्त जारी की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में एक बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और अगले दिन यानी 19 जुलाई को किसानों को बड़ी सौगात मिल सकती है।
क्यों माना जा रहा है 19 जुलाई को किस्त आने की संभावना
अब तक पीएम किसान योजना की 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं और हर बार खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मोतिहारी दौरे के अगले दिन पीएम मोदी किसानों को 20वीं किस्त का तोहफा दे सकते हैं।
सीएम मोहन यादव का ऐलान: लाड़ली बहनों को मिलेगा हर महीने 1500 रुपये
कैसे सुनिश्चित करें कि आपकी किस्त न रुके
अगर आप चाहते हैं कि आपकी 2,000 रुपये की राशि समय पर आए और उसमें कोई अड़चन न हो, तो नीचे दिए गए बिंदुओं को जरूर चेक करें:
✅ ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी करें
✅ आधार और बैंक अकाउंट लिंकिंग जांचें
✅ बैंक विवरण (IFSC कोड, खाता संख्या) सही हों
✅ भू-अभिलेख (लैंड रिकॉर्ड) अपडेट करें
✅ मोबाइल नंबर चालू और अपडेटेड रखें
✅ लाभार्थी सूची में नाम जरूर जांचें
ऐसे करें किस्त की स्थिति चेक
1. pmkisan.gov.in पर जाएं
2. “Farmer Corner” में जाएं
3. “Beneficiary Status” पर क्लिक करें
4. आधार नंबर, खाता नंबर या मोबाइल नंबर भरें
5. “Get Data” पर क्लिक करें
इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिखेगा कि आपकी किस्त प्रोसेस में है, आ चुकी है या किसी कारण रुकी हुई है।
नोट: 19 जुलाई की तारीख फिलहाल संभावित है। आधिकारिक घोषणा आते ही जानकारी अपडेट की जाएगी। तब तक आप ऊपर दिए गए बिंदुओं की जांच कर लें ताकि आपकी किस्त में कोई बाधा न आए।