मध्यप्रदेशराजनीति

PM Modi Visit MP: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश दौरा चित्रकूट में इनसे करेंगे मुलाकात!

PM Modi Visit MP: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश दौरा चित्रकूट में इनसे करेंगे मुलाकात!

मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi का एमपी दौरा हो रहा है पीएम मोदी कल 27 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के चित्रकूट आ रहे हैं पीएम यहां सद्गुरु सेवा संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे उनके साथ राज्यपाल व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे पीएम मोदी का यह दौरा कार्यक्रम गैर राजनीतिक बताया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सद्गुरु सेवा संघ के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे और सद्गुरु सेवा संघ के अस्पताल की व्यवस्था को देखने के बाद नई विंग के पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

चित्रकूट प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी मुलाकात करेंगे पीएम मोदी के कार्यक्रम व सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरणों में है सुरक्षा के मद्देनजर एएसएल रिहर्सल भी की गई।

बता दें यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi का ये दौरा गैर राजनीतिक बताया जा रहा है हालांकि पीएम मोदी के आगमन पर सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं माना जा रहा है पीएम मोदी का यह दौरा भाजपा में कुछ जगह चल रहे असंतोष को साधने में काफी अहम रहेगा।

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

बता दें मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने है वहीं वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपना पूरा जोर आजमाइश कर रही हैं इसी बीच नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है अब तक कई बड़े चेहरों ने अपनी संपत्ती का ब्योरा देते हुए नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है वहीं कई बड़े नाम अभी भी बाकी हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button