रीवा के सिरमौर चौराहा फ्लाईओवर पर एक युवक ने बुलेट मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार में खतरनाक स्टंट कर सनसनी मचा दी। युवक ने अपनी इस जानलेवा करतूत का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, अमहिया पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बाइक जब्त कर ली और युवक का चालान किया।
घटना के वक्त फ्लाईओवर पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा था, तभी युवक ने बाइक को तेजी से जिगजैग घुमाते हुए रफ्तार बढ़ा दी। इस स्टंट से उसने खुद की जान के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल दिया।
वीडियो ‘राज जायसवाल 9630’ नामक इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड किया गया था। युवक ने एमपी 17 ZM 2156 नंबर की बुलेट बाइक से यह करतूत की। पुलिस की IT टीम ने वीडियो को ट्रेस करके युवक को बाइक सहित थाने बुला लिया।
https://prathamnyaynews.com/ladli-behna-awas-yojana-govt-schemes-update/
थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है और उसने भविष्य में ऐसी हरकत न करने की लिखित माफी भी मांगी है। थाना प्रभारी ने युवाओं से अपील की है कि तेज रफ्तार और स्टंटबाजी से दूर रहें, क्योंकि इससे न सिर्फ
कानून का उल्लंघन होता है बल्कि जान का भी खतरा होता है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे स्टंट वीडियो डालने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है और आगे से ऐसी हरकत करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।