विंक से स्टार बनीं प्रिया प्रकाश वारियर: इंटरनेट सेंसेशन से साउथ इंडस्ट्री की स्टार तक का सफर

एक आंख मारने वाले सीन से रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनीं प्रिया प्रकाश वारियर ने अब साउथ सिनेमा में अपनी पहचान बना ली है और लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आ रही हैं

साल 2018 में जब इंटरनेट पर एक लड़की की आंख मारने वाली क्लिप वायरल हुई, तो पूरा देश बस यही पूछ रहा था – “ये कौन है?” चंद सेकंड की इस वीडियो में मुस्कुराती, शरारत भरी नजरों से आंख मारती उस लड़की ने सभी को अपना दीवाना बना दिया। यह वीडियो इतना मशहूर हुआ कि सोशल मीडिया से लेकर गूगल सर्च तक, हर जगह बस एक ही नाम गूंज रहा था – प्रिया प्रकाश वारियर।

केवल 18 साल की उम्र में, मलयालम फिल्म ‘ओरु अडार लव’ के एक सीन से प्रिया की किस्मत रातों-रात बदल गई। उनके मासूम अंदाज ने देश ही नहीं, पूरी दुनिया में उन्हें एक नई पहचान दिला दी। फरवरी 2018 में रिलीज हुए टीज़र में उनके “विंक” को लेकर जितनी चर्चाएं हुईं, उतनी शायद ही किसी नए कलाकार को मिली हों।

गूगल की रिपोर्ट्स के अनुसार, उस साल प्रिया प्रकाश भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्सियत बन गई थीं। उन्होंने निक जोनास, सपना चौधरी और आनंद आहूजा जैसे लोकप्रिय चेहरों को भी पीछे छोड़ दिया।

आज, सात साल बाद, प्रिया सिर्फ इंटरनेट सेंसेशन नहीं, बल्कि एक परिपक्व अभिनेत्री बन चुकी हैं। अब 25 वर्ष की हो चुकीं प्रिया ने मलयालम के साथ-साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है। ‘इश्क’, ‘चेक’, ‘4 इयर्स’, ‘श्रीदेवी बंगलो’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाकर अभिनय में अपना लोहा मनवाया है।

उनकी हालिया फिल्म ‘विष्णु प्रिया’ को भी दर्शकों ने खूब सराहा। साथ ही, वे जल्द ही तमिल फिल्म ‘निलावुकु एन मेल ऐन्नादी कोबम’ में नजर आने वाली हैं। खबरों की मानें तो वे रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

प्रिया प्रकाश वारियर अब सिर्फ एक विंक गर्ल नहीं, बल्कि साउथ इंडियन सिनेमा की एक उभरती हुई सुपरस्टार हैं। उनकी बढ़ती लोकप्रियता और शानदार अभिनय से साफ है कि यह सफर अभी बहुत लंबा चलने वाला है।

Exit mobile version