मनोरंजनमध्यप्रदेश

Punjabi singer B Praak महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, टीम के साथ भस्म आरती में शामिल हुए

Mahakal Mandir Ujjain: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में हर दिन भक्तों की भीड़ लगी रहती है। बाबा महाकाल के दर्शन के लिए मशहूर हस्तियों से लेकर विदेशी पर्यटक भी आते हैं। इसी कड़ी में अपनी आवाज से सबको मंत्रमुग्ध करने वाले पंजाबी गायक बी प्राक (Punjabi singer B Praak) महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) पहुंचे, जहां उन्होंने सुबह की भस्म आरती में भाग लिया और बाबा महाकाल (Baba Mahakal) का आशीर्वाद लिया।

गायक बी प्राक (Singer B Praak) अपनी मंडली के साथ बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की भस्म आरती में शामिल हुए। नंदी ने सभामंडप में बैठकर भगवान के दर्शन किये। समर्पित पुजारी पूजा करते हैं। पुजारी ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। पूजा के दौरान B Praak भक्ति में लीन होकर नाचते और तालियां बजाते नजर आए। उन्होंने माथे पर चंदन भी लगाया।

दर्शन-पद्धति की सराहना की

दर्शन के बाद B Praak ने कहा, “जय महाकाल। यहां दर्शन करने आए हैं। यहां की व्यवस्थाएं बहुत अद्भुत है। सबने इतने बढ़िया से दर्शन करवाए। महाकाल का आशीर्वाद हम सब पर बरसा है। पुजारी समेत सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया। यहां आकर जो अनुभव हुआ है, उसे शब्दों में मैं क्या कोई भी बयान नहीं कर सकता है। उसके लिए आपको महाकाल के दर्शन करने पड़ेंगे। महाकाल को देखते ही आपके अंदर ताकत आ जाएगी। आपको ऐसा लगेगा कि यहां या तो आप हैं या फिर महाकाल, बाकि कोई नहीं।”

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button