मध्यप्रदेश के इंदौर में राजा रघुवंशी मर्डर केस लगातार रहस्यमय होता जा रहा है। पहले से ही चर्चित इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है, जिसने पूरे घटनाक्रम को और जटिल बना दिया है।
हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस को सोनम रघुवंशी की कॉल डिटेल्स से चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजा की हत्या से ठीक पहले सोनम एक संजय वर्मा नाम के शख्स से लगातार संपर्क में थी। कॉल रिकॉर्ड्स से पता चला है कि दोनों के बीच तीन-तीन घंटे तक बातचीत होती थी। इतना ही नहीं, सोनम ने इस नंबर को “सोना-बिट्टू” नाम से सेव कर रखा था।
बताया जा रहा है कि जब सोनम की सगाई राजा रघुवंशी से तय हुई थी, उसी वक्त 8 अप्रैल को देर रात तक उसकी संजय वर्मा से कई बार बातचीत हुई थी। कॉल डिटेल्स के मुताबिक, दोनों के बीच 100 से भी अधिक बार बात हो चुकी है। हालांकि, अभी तक शिलॉन्ग पुलिस ने इस कनेक्शन की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
जांच में यह भी सामने आया है कि संजय वर्मा नाम का यह युवक व्हाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट चला रहा है, जिसमें ‘होटल’ लिखा हुआ है। फिलहाल उसका नंबर बंद आ रहा है, जिससे पुलिस के हाथ फिलहाल ठोस जानकारी नहीं लग सकी है।
इधर, मृतक राजा रघुवंशी के परिजन पहले से ही इस हत्या को एक गहरी साजिश मानते रहे हैं। उन्होंने सोनम के माता-पिता और भाई के नार्को टेस्ट की मांग की थी। इस पर सोनम के भाई गोविंद ने बयान जारी करते हुए कहा, “अगर हम पर किसी को शक है, तो हम हर जांच के लिए तैयार हैं।
अब तक इस केस में सोनम समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में राज कुशवाह, उसका चचेरा भाई और विशाल चौहान शामिल हैं। लेकिन संजय वर्मा और सोनम की बातचीत सामने आने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस हत्याकांड में कोई और भी शामिल है?
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, यह केस और उलझता जा रहा है। पुलिस को अब इस केस की परतें खोलने के लिए नए सिरे से जांच करनी होगी।