MP के सीधी समेत 10 जिलों रेड अलर्ट जारी, 48 घंटे लगातार होगी भारी बारिश
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। कई जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात हो गई और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई है और रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं आईएमडी ने भारी बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है।
मध्य प्रदेश के 10 जिलों विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, सीधी, मऊगंज, कटनी, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, मैहर में बहुत भारी बारिश होगी। जहां रेड अलर्ट जारी किया गया है। अन्य 31 जिलों भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, गुना, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांडुर्णा, सिवनी, इंदौर, रतलाम, उज्जन, शाजापुर, टीकमगढ़, नेवाड़ी, दमोह, पन्ना और सागर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जुलाई महीने में मध्य प्रदेश में कोटे से ज्यादा का पानी गिर चूका है। ऐसी ही संभावना अगस्त में भी है। प्रदेश के सिवनी जिले में सबसे अधिक 32 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा और मजबूत सिस्टम सक्रिय होने से भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।