Rewa lokayukt action in sidhi: सीधी सहायक आयुक्त आजाक एवं उनका साथी 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए
Rewa lokayukt action in sidhi: सीधी सहायक आयुक्त आजाक एवं उनका साथी 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए।
सीधी। सीधी जिले में इन दिनों लगातार लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्यवाही हो रही है 2 दिन पूर्व ही चुरहट मध्यांचल बैंक का शाखा प्रबंधक महज ₹2000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ था वही आज 21 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार की सुबह रीवा लोकायुक्त की टीम ने सीधी सहायक आयुक्त आजाक विभाग राजेश सिंह परिहार एवं सह आरोपी टमसार अधीक्षक अनिरुद्ध प्रसाद पांडेयको 80 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
स्थानांतरण रुकवाने के एवज में लिया जा रहा था एक लाख रुपए का रिश्वत
सिहावल छात्रावास अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय पर दवाब बनाया जा रहा था कि आप का स्थानांतरण रुक जाएगा विदित हो कि सिहावल छात्रावास अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय का स्थानांतरण रूदा भदौरा कर दिया गया था जिसमें ₹100000 की रिश्वत की मांग की गई थी ₹20000 पहले दिया जा चुका था और ₹80000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए।
लोकायुक्त इस्पेक्टर जियाउल हक सहित 12 सदस्य टीम की ने कार्यवाही सीधी सर्किट हाउस में की है।