Rewa News: रीवा में यहां होगी पटवारी परीक्षा भर्ती की काउंसलिंग रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दी पूरी जानकारी
कोर्ट के आदेश के बाद MPESB पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है रीवा जिले में पटवारी परीक्षा भर्ती की काउंसलिंग को लेकर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पालने बड़ी जानकारी दी है पटवारी परीक्षा भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के लिए रीवा जिले में काउंसलिंग 24 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से रीवा के विधि महाविद्यालय जयंती कुंज रोड में की जाएगी रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने विधि महाविद्यालय पहुंचकर वहां की सुविधाओं का दर्जा लिया एवं निर्देश दिए कि किसी भी सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/39800/
पटवारी भर्ती परीक्षा काउंसलिंग (MP Patwari Exam Counselling) के दौरान चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा इस दौरान रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के द्वारा कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में काउंसलिंग दल को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि काउंसलिंग के समय पूरी गंभीरता व गहनता से अभ्यर्थियों के सुसंगत दस्तावेजों का निर्देशानुसार परीक्षण करें अभ्यर्थियों के पहचान पत्र, अंकसूची, मूल निवास प्रमाण पत्र व आयु प्रमाण पत्र सहित अन्य सभी दस्तावेजों का मिलान व सत्यापन दल द्वारा किया जाए.l काउंसलिंग टीम काउंसलिंग स्थल में प्रातः 9 बजे पहुंचकर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
काउंसलिंग स्थल पर विशेषज्ञ मेडिकल दल भी उपस्थित रहे जो संदिग्ध प्रकरणों का परीक्षण कर सके उन्होंने बताया कि विधि महाविद्यालय के 12 कक्षों में चयनित 377 अभ्यर्थियों का नियुक्त 12 दलों द्वारा काउंसलिंग की जाएगी कलेक्टर ने बैठक के उपरांत काउंसलिंग स्थल का भ्रमण कर विद्युत, पानी, सुरक्षा व पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए ताकि किसी भी चीज की कमी न होने पाए।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/39791/