Rewa News: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने दी रीवा जिले को एक और बड़ी सौगात रीवा बनेगा अब मेडिकल हब

 

 

 

रीवा सहित विंध्य वासियों को आज बड़ी सौगात मिली। इसके बाद अब रीवा में हृदय रोगियों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी हम आपको बता दें कि रीवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की कैथ लैब में 1 करोड़ रुपये की नई IVUS मशीन लगाई गई है जिसका उद्घाटन आज उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया वहीं राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि इस मशीन के लगने से हृदय रोग से पीड़ित लोगों को इलाज में काफी लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अब तक 10 प्रतिशत हृदय रोगियों को एंजियोप्लास्टी के लिए रीवा से बाहर जाना पड़ता था क्योंकि उन्हें यह मशीन नहीं मिलती थी अभी तक एंजियोप्लास्टी के लिए मरीजों को बाहर रेफर किया जाता था लेकिन मशीन लगने से अब रीवा में ही बेहतर इलाज मिल सकेगा।

https://prathamnyaynews.com/big-breaking/38080/

डॉक्टरों ने बताया कि एंजियोप्लास्टी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग कोरोनरी धमनी रोग के कारण अवरुद्ध कोरोनरी धमनी को खोलने के लिए किया जाता है यह ओपन हार्ट सर्जरी के बिना हृदय की मांसपेशियों में रक्त के प्रवाह को बहाल करता है हार्ट अटैक जैसी आपात स्थिति में एंजियोप्लास्टी की जा सकती है।

 

Exit mobile version