रीवा

Rewa news: बीआरसी के ऊपर कलेक्टर की गिरी गाज, पैसा लेना पड़ा महंगा, किया निलंबित, ऑडियो हुआ था वायरल

Rewa news: बीआरसी के ऊपर कलेक्टर की गिरी गाज, पैसा लेना पड़ा महंगा, किया निलंबित, ऑडियो हुआ था वायरल।

रीवा। रीवा कलेक्टर ने विकासखंड अकादमिक समन्वयक को निलंबित कर दिया है उनके द्वारा प्राइवेट स्कूल संचालकों से मान्यता के संबंध में पैसे के लेनदेन को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में ऑडियो वायरल हुआ था जिसको लेकर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया था परंतु किसी भी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं देने की वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

विकासखंड अकादमिक समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र रीवा मूल पद माध्यमिक शिक्षक का सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में 2 मार्च 2023 को एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें प्रथम दृष्टया पैसे का लेनदेन का मामला परिलक्षित हुआ था उस वायरल ऑडियो का मीडिया में भी प्रकाशन किया गया था जिस के संबंध में विकासखंड अकादमिक समन्वयक रामेश्वर प्रसाद मिश्रा को नोटिस भी दी गई थी परंतु नोटिस का जवाब संतोषजनक ना होने एवं आरोपों का खंडन नहीं होने की वजह से उनके ऊपर लगे इस आरोप की एवं वायरल ऑडियो की पुष्टि होती है।

इस आरोपों की पुष्टि की वजह से रामेश्वर प्रसाद शुक्ला विकासखंड अकादमिक समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र रीवा मूल पद माध्यमिक शिक्षक को रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है वहीं निलंबन अवधि  में उनका कार्यालय विकासखंड अधिकारी सिरमौर जिला रीवा नियत किया गया है वही निलंबन अवधि में श्री मिश्रा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button