REWA NEWS: बीहर नदी को लेकर बिग अपडेट अब निर्माण एजेंसी को करना पड़ेगा यह काम क्या कहा रीवा कलेक्टर!

REWA NEWS: बीहर नदी फ्रंट को लेकर बिग अपडेट अब निर्माण एजेंसी को करना पड़ेगा यह काम क्या कहा रीवा कलेक्टर!

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे बीहर रिवर फ्रंट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया कलेक्टर ने पटपर घाट बाबा घाट तथा  पचमठा में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में देरी के लिए निर्माण एजेंसी को फटकार लगाते हुए कहा

कि रिवर फ्रंट के बाएं तट में पेवर लगाने का कार्य 31 जुलाई तक पूरा करें। इसके लिए प्रतिदिन पेवर लगाने की कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। निर्माण कार्यों की सभी तरह की बाधाएँ दूर कर दी गई हैं।

सभी स्वीकृत कार्य तय समय सीमा में पूरा कराएं इसके लिए पर्याप्त मशीनरी तथा मजदूर तैनात करें वर्षा शुरू होने के बाद निर्माण कार्यों में कठिनाई आएगी।

कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा

कराएं रिवर फ्रंट में पचमठा में पौधे लगाने के लिए तत्काल कार्यवाही शुरू कराएं जहाँ तक भूमि उपलब्ध हो गई है वहाँ पर निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराएं।

कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी को भूमि विवाद के सभी प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश दिए निरीक्षण के समय तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version