Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही चुनाव से पहले इन अपराधियों को किया जिला बदर

Rewa News: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल ने दो आदतन अपराधियों को जिला बदर करने के आदेश दिये हैं लोकसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है कलेक्टर ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत जिले में निगरानी के आदेश दिये हैं।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/40967/
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है इन दोनों आदतन अपराधियों को एक साल के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया गया है सक्षम अधिकारियों के निर्देश के बाद ही वे रीवा जिले की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं आदेश का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रामराज केवट उर्फ श्यामलाल पिता बृजवशी केवट उम्र 24 वर्ष निवासी पहड़िया थाना रायपुर कर्चुलियान एवं ब्रिजेश साकेत उर्फ बीके बाबा लाला साकेत निवासी नौवस्ता थाना चोरहटा को जिला बदर किया गया है।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !