Rewa News: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी समिति प्रतिभा पाल ने 23 आदतन अपराधियों को जिला बदल के आदेश दिए हैं लोकसभा चुनाव से पहले कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह कार्यवाही की गई है आपको बता दे रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को सुबह 7:00 से मतदान शुरू किया जाएगा मतदान में कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो इसके कारण 23 आदतन अपराधियों को रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिला बदल दिया है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/41771/
इनको किया जिला बदर
दण्डाधिकारी ने प्रिंस मिश्रा निवासी पिपरी थाना बैकुण्ठपुर, राहुल मिश्रा निवासी अमिरती वार्ड क्रमांक 19 थाना मनगवां, सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बांसा थाना गोविंदगढ़, आयुष पटेल उर्फ आशू उर्फ सारंश निवासी बासघाट थाना सिविल लाइन रीवा, अंकित दुबे निवासी शान्ती बिहार कालोनी पानी की टंकी थाना सिविल लाइन रीवा
अभिषेक तिवारी उर्फ छोटे निवासी ग्राम बक्छेरा टोला थाना सगरा, अनिमेष सिंह उर्फ अनिल निवासी कृष्णा नगर थाना बिछिया, आयुष द्विवेदी निवासी ग्राम बेलवा सुरसरी सिंह थाना सिरमौर, गोपाल जाटव निवासी मिश्रा मिष्ठान के पीछे घोघर थाना सिटी कोतवाली, मोहित उर्फ गोपी चिकवा निवासी चकान टोला थाना सिटी कोतवाली।
रोहित उर्फ कमलेश साकेत निवासी ग्राम खम्हारी वार्ड क्रमांक एक थाना मनगवां, पिं्रस उर्फ गोलू मिश्रा निवासी बरौली ठकुरान थाना जवा, यादवेन्द्र उर्फ बब्बू मिश्रा निवासी घूमन थाना डभौरा, गौरव उर्फ मैक्सी पटेल निवासी सच्चा नगर मैदानी थाना चोरहटा, विजय कुशवाहा उर्फ रजोले निवासी नईबस्ती थाना चोरहटा।
नीरज सोंधिया निवासी खुटेही थाना विश्वविद्यालय, सोम उर्फ रज्जन तिवारी निवासी बरौ थाना सेमरिया, हाल मुकाम ग्राम सोनरा थाना चोरहटा, बालेश सिंह निवासी बरहा थाना जनेह, धमेन्द्र उर्फ कृष्णा पाठक निवासी ग्राम पनवार थाना पनवार, महेश्वरी तिवारी निवासी मध्येपुर थाना चोरहटा।
रामकृष्ण उर्फ कृष्णा यादव निवासी ग्राम रौसर थाना चोरहटा, श्रीनिवास गुप्ता उर्फ सिन्नू निवासी ग्राम चिल्ला वार्ड क्रमांक 13 थाना सोहागी तथा हरिओम गुप्ता उर्फ छोटे उर्फ कल्लू निवासी चिल्ला वार्ड क्रमांक 13 थाना सोहागी को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर का आदेश दिया है।
👉कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने 23 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर
👉लोकसभा चुनाव के समय कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई कार्यवाही
RM: https://t.co/ltFZO7Hank@rajivkumarec@SpokespersonECI@CEOMPElections#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/yQHsxdxxvP— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) April 22, 2024