Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के विरुद्ध चुनाव आयोग में शिकायत स्ट्रॉन्ग रूम में हेराफेरी के लगे आरोप!

Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के विरुद्ध चुनाव आयोग में शिकायत स्ट्रॉन्ग रूम में हेराफेरी के लगे आरोप!
मतगणना के पहले भिंड बालाघाट के कलेक्टरों को हटाने की मांग कर चुकी कांग्रेस ने अब रीवा कलेक्टर के विरुद्ध चुनाव आयोग में शिकायत की है रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल पर आरोप है कि उन्होंने स्ट्रांग रूम में तैनात आईटीबीपी (सीएपीएफ यानी सेंट्रल आई पुलिस फोर्स) के जवानों की ड्यूटी बदलकर वहां राज्य पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगा दी है कांग्रेस की इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले में रीवा जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है।
https://prathamnyaynews.com/business/34008/
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया की ओर से पिछले दिनों रीवा जिले के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर शिकायत की गई है शिकायत में कहा गया है कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए सीएपीएफ के जवानों को हटाकर प्रदेश
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
पुलिस के जवानों को लगाया गया है इससे स्ट्रांग रूम में हेराफेरी की आशंका है इस शिकायत के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा प्रतिभा पाल से रिपोर्ट मांगी है।
बताया जाता है कि रीवा कलेक्टर पाल ने अपनी रिपोर्ट में शिकायत को निराधार बताते हुए कहा है कि इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सीएपीएफ के जवान ही तैनात हैं प्रदेश के पुलिस जवानों को बाहरी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।