Rewa News: रीवा कलेक्टर IAS प्रतिभा पाल की कार्यवाही अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश!

Rewa News: रीवा कलेक्टर IAS प्रतिभा पाल की कार्यवाही अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश!

रीवा कलेक्टर IAS प्रतिभा पाल की कार्यवाही अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में मार्च तिमाही की गत बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया इस दौरान समस्त बैंकर्स को निर्देशित किया कि सभी बैंक विभागों द्वारा प्रस्तुत योजनाओं के प्रकरणों को स्वीकृत करते हुए निराकरण सुनिश्चित करायें।

विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि बैंक में योजनाओं के लक्ष्य के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रकरण प्रेषित करें तथा बैंक के समन्वय से प्रकरण स्वीकृत कराकर हितग्राहियों को हितलाभ दिलायें कृषि ऋण के प्रकरणों को स्वीकृत करने की अपेक्षा बैंकर्स से की क्योंकि रीवा जिले में इस क्षेत्र में अधिक संभावनाएं हैं।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/31742/

शिक्षा ऋण के लिये विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु हायर सेकेण्डरी व महाविद्यालय स्तर पर शिविर लगाने की बात कही क्योंकि शिक्षा ऋण के अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत कर हम सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर पायेंगे।

Exit mobile version