Rewa News: रीवा जिले में मचा हड़कंप पुलिस पर पथराव फूंकी कार हादसे के 2 TI सहित 10 पुलिसकर्मी घायल!
वा में मजदूर को चाकू मारने के बाद तनाव बना हुआ है बुधवार सुबह सिविल लाइन थाना इलाके में अज्ञात हमलावरों ने मजदूर को चाकू मार दिया घटना से नाराज मजदूर के साथियों ने शहर के ढेकहा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। यहां खड़ी एक कार भी जला दी
सिविल लाइन थाने की पुलिस पहुंची तो बहस की पुलिस ने लाठीचार्ज कर मजदूरों को तितर-बितर किया इसी बीच कुछ मजदूरों ने पुलिस पर पथराव कर दिया लाठी से भी हमला किया।
https://prathamnyaynews.com/poltics/32571/
समान थाने के टीआई जेपी पटेल, कोतवाली टीआई रूपलाल उईके समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं कुछ मजदूरों के भी चोटिल होने की सूचना है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/32568/
शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि ढेकहा चौराहे पर आराध्या मेडिकल स्टोर है यहां मजदूर खड़े होते हैं मेडिकल स्टोर के गार्ड ने मजदूरों को हटने के लिए कहा तभी यह हमला हुआ है मजदूरों ने मेडिकल स्टोर पर भी पथराव किया है।