Rewa News: रीवा में आज इतने बजे से लागू होगा धारा 144 रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का आदेश जारी
Rewa News: रीवा में आज इतने बजे से लागू होगा धारा 144 रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का आदेश जारी आपको बता दें की रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होना है ऐसे में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो एसके लिए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रीवा जिले में धारा 144 लागू कर दी है आपको बता दें की आज 24 अप्रैल को शाम 6 बजे लागू हो जाएगी धारा 144।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/41774/
रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रेल को मतदान शुरू होगा कल 25 अप्रेल को सभी अधिकारी अपने अपने पोस्टेड मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगे और अपना कार्यभार देखेंगे।
👉 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
👉 24 अप्रैल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल को मतदान समाप्ति की अवधि तक धारा 144 के तहत आदेश जारी
👉 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रीवा ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेशRM: https://t.co/m4YqBkbQJY@CEOMPElections pic.twitter.com/eYILET4nYz
— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) April 23, 2024
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/41771/