REWA NEWS: रीवा वासियों को 139 करोड़ रुपए का तोहफा इनको होगा लाभ जानिए पूरी अपडेट!

REWA NEWS: रीवा वासियों को 139 करोड़ रुपए का तोहफा इनको होगा लाभ जानिए पूरी अपडेट!

रीवा वासियों के लिए बड़ी खबर आई है जिले में विद्युत अधोसंरचना सुदृढ़ करने तथा विद्युत हानियों को कम करने के लिए 139 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

इसे भी पढ़ें Click Hear: REWA NEWS: कलेक्टर प्रतिभा पाल का बड़ा एक्शन इन तहसीलदारों को हटाया फटाफट देखें लिस्ट!

आंकड़ों के मुताबिक पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के प्रथम चरण में केंद्र सरकार द्वारा 91 करोड़ रुपये और राज्य सरकार द्वारा 48 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत राशि में 35 किलोमीटर 132 केवी का कार्य कराया जायेगा लाइन निर्माण।

220/132 केवी। अल्ट्रा हाई प्रेशर पावर ट्रांसफार्मर 6 नए 33/11 केवी की क्षमता में वृद्धि वोल्टेज सिस्टम में सुधार के लिए 40 स्थानों पर सबस्टेशन का निर्माण कैपेसिटर बैंक की स्थापना।

इसे भी पढ़ें Click Hear: ट्रेन हादसे में क्षत-विक्षत शव ने खोली आंखें, हादसे की होगी उच्चस्तरीय जांच

93 हाई प्रेशर फीडर आइसोलेशन कार्य, 1944 वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना, 5903 किमी लो वोल्टेज लाइन केबलिंग कार्य और 364 हाई प्रेशर फीडर आइसोलेशन और कंडक्टर क्षमता में वृद्धि।

काम शामिल है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि इससे रीवा जिले की करीब 24 लाख आबादी लाभान्वित होगी और आगामी 10 वर्षों की बिजली की मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकेगा।

Exit mobile version