REWA NEWS: हनुमना पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही 1.26 लाख की 840 कोरेक्स शीशी के साथ आरोपी गिरफ्तार!
रीवा जिले में नशा तस्करी के खिलाफ कार्यवाही रीवा जिले के हनुमना थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है पुलीस ने 1.26 लाख रूपए की 840 शीशी जब्त की है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना में यह ऑपरेशन किया गया सूचना करता ने बताया था कि मिर्जापुर से सीधी कोरेक्स की तस्करी होने वाली है
भारी मात्रा में कोरेक्स शीशी की तस्करी होने वाली है पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका एवं तलाशी के दौरान 840 सीसी कोरेक्स जिसकी कीमत 1.26 लाख बताई जा रही है
चालक को गिरफ्तार कर NDPS का प्रकरण दर्ज किया गया हैं हनुमना थाना प्रभारी उप निरीक्षक चेतन मर्सकोले ने बताया कि आरोपी अतुल द्वेवदी 30 वर्ष निवासी पटपरा थाना चुरहट जिला सीधी को गिरफ्तार किया गया है
12 मई की रात मुखबिर से सूचना आई थी कि कोरेक्स की बड़ी खेत मिर्जापुर से सीधी जाएगी सूचना मिलते ही कर को घेराबंदी कर कोरेक्स शीशी जब्त कर पुलिस ने कार्यवाही की है
NH 135 ओवर ब्रिज के नीचे कार को धर दबोचा तलाशी लेने पर 2 सफेद रंग की बोरी में 840 शीशी कोरेक्स जब्त कर ली गई है
आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसपर अपराध क्रमांक 205/23 धारा 8,21,22 NDPS एक्ट एवं 5/13 के तहत कार्यवाही की गई है।