मध्यप्रदेश में सनसनी: भाजपा नेता की लाश गड्ढे में मिली, हाथ-पैर तार और पत्थरों से बंधे मिले

भाजपा नेता पवन पराशर की लाश सिवनी में गड्ढे से मिली, हाथ-पैर तार और पत्थरों से बंधे मिले, हत्या की आशंका से हड़कंप

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां भाजपा नेता और पूर्व पार्षद पवन उर्फ सोनू पराशर की हत्या कर दी गई। दो दिन से लापता चल रहे पवन पराशर की लाश शुक्रवार को एक सुनसान मकान के पीछे बने गड्ढे में मिली। लाश की हालत देख इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतक नेता के हाथ तार से बंधे हुए थे, जबकि पैरों पर भारी पत्थर बंधे थे। आशंका जताई जा रही है कि पानी में शव डूबा रहे, इसलिए यह क्रूर तरीका अपनाया गया होगा। एक पैर बोरी से बंधा होने से यह भी संदेह गहराया है कि कहीं हत्या कहीं और कर शव को यहाँ फेंका तो नहीं गया।

मध्यप्रदेश में मानसून का कहर: कई जिलों में भारी बारिश, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

परिजनों ने दो दिन पहले ही पवन की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। शुक्रवार को लाश मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौके की जांच शुरू की।

सूत्रों के अनुसार, इस मामले में दो नाबालिगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है ताकि हत्या की वजह और अपराध में शामिल अन्य लोगों की जानकारी मिल सके।

फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर किन कारणों से भाजपा नेता की इतनी बेरहमी से हत्या की गई।

Exit mobile version