Rewa News: 60 फिट की गहराई में जाते ही निकल आया पानी, ऑक्सीजन कैमरा पहुंचाने में हो रही समस्या

 

 

 

Rewa borewell accident:  त्योंथर के मनिका में बोरवेल में 6 वर्षी मासूम मयंक को बचाने के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया प्रशासन और पुलिस की टीम मौके स्थल पर राहत बचाव में जुटी है वहीं देर रात बनारस से एनडीआरएफ की टीम और बचाव कार्य में जुटे कलेक्टर प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह पूरी रात मौके पर रहे बोरवेल में दो ओर से लगभग 35 फीट के गड्ढे भी बना दिए गए हैं

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/41441/

इनके जरिए मासूम को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है, 60 फीट गहराई होते ही बोरवेल से पानी निकल आया है जो रेस्क्यू करने में काफी समस्या पैदा कर रहा है हालांकि रेस्क्यू टीम के द्वारा लगातार बोरवेल से पानी निकाला जा रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही बच्चों को बोरवेल के अंदर से निकाल दिया जाएगा फिलहाल जितनी भी समस्याएं पैदा हो रही हैं प्रशासन मुस्तादी से निपटा रहा है

मिली जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन और कैमरा पहुंचने में भी काफी समस्याएं हो रही है फिलहाल प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुट गया है और समस्याओं से तेजी से निपटा रहा है

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/41437/

Exit mobile version