बड़ी ख़बर

RTO ने स्कूल व ओवरलोड वाहनों पर की 104000 रुपए की कार्रवाई!

MP News: RTO अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में सिवनी मालवा एवम डोलरिया में सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें सभी प्रकार के यात्री, स्कूल एवम मालवाहक वाहनों की जांच एवम दस्तावेजों को देखा गया। 4 ओवरलोड डंपर, 1 बिना पीयूसी, 1 स्कूल बस क्रमांक एमपी 05 जेडई 8731 बिना परमिट पाई गई। इसके अलावा अन्य वाहनों में कमी पाए जाने पर कुल 27 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल राजस्व 1,04,000 लाख वसूला गया।

1 अन्य इलेक्ट्रिक वाहन जिसे बिना अनुमति बदलाव करते हुए निर्माण करके सड़क पर चलते हुए पाए जाने पर जप्त कर RTO कार्यलय में खड़ा करवाया गया। आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि किसी भी वाहनों में कमी पाए जाने पर सख्ती के साथ RTO जांच डाल द्वारा कार्यवाही लगातार की जा रही है। वाहनों को पूर्णतः ठीक स्थिति में संचालित करे, जांच दल ने श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में समस्त जांच दल शामिल रहा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button