Shahdol News: शहडोल जिले के ब्योहारी में जंगली हाथियों से बचने और उन्हें बचाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। वन विभाग अलग-अलग माध्यमों से लोगों को जागरूक करने के साथ समय-समय पर लोगों अलर्ट करता है। इसके लिए परंपरागत तरीकों के अलावा आकाशवाणी के स्थानीय केंद्र से सूचना प्रसारण के साथ सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता है।
वन विभाग ने कई सोशल मीडिया ग्रुप बनाए हैं। इन ग्रुपों में विद्युत विभाग और रेलवे के अधिकारियों को भी जोड़ा गया है। रिहायशी या रेलवे लाइन की ओर हाथियों का मूवमेंट होने पर सोशल मीडिया ग्रुप में इसकी जानकारी शेयर की जाती है। मेसेज मिलते ही विद्युत विभाग संबंधित फीडर से विद्युत सप्लाई बंद कर देता है। वहीं रेलवे प्रबंधन भी समुचित व्यवस्था बनाने में जुट जाता है, ताकि हाथियों को किसी भी तरह का नुकसान न हो।
कई गांवों में पूरी रात विद्युत सप्लाई बंद रहती है। बांधवगढ़ व संजय गांधी टाइगर रिजर्व के बीच कॉरिडोर होने के कारण ब्यौहारी क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट लगातार बना रहता है। नवंबर में आए हाथी अब तक इसी इलाके में डटे हुए हैं। ब्यौहारी के पपौंध, तिखवा, गाजर, कोठिया, बेड़रा, नौढ़िया, उफरी, जमुनिया, बुढ़वा, सरवाही, बलहरा क्षेत्र में हाथी देखे जाते हैं। इसके अलावा बोचरो, भमरहा, जमुड़ी व खरगढ़ी में भी हाथी अक्सर पहुंच जाते हैं।