Sidhi accident news: अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी बोलेरो एक की हुई मौत पांच अन्य घायल
Sidhi accident news: अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी बोलेरो एक की हुई मौत पांच अन्य घायल।
सीधी। सीधी जिले में इन दिनों लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है सड़क हादसे होने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसा ही एक सड़क हादसा जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 26 जून 2023 दिन सोमवार समय शाम करीब 6:00 से 7:00 बजे के आसपास मझौली-मड़वास मार्ग के मध्य जोगी पहाड़ी चौराहा के पास मड़वास रोड में हुआ। जहां एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक की मौत हो गई है वहीं पांच अन्य जो वाहन में बैठे थे वह गंभीर रुप से घायल बताए गए हैं।
निजी कार्य से गए थे सीधी लौटते वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार वाहन सवार सभी लोग निजी कार्य से सीधी गए हुए थे कि वापस लौटते समय जैसे ही जोगी पहाड़ी के पास पहुंचे की गड्ढा होने की वजह से बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई वही घटनास्थल पर ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
उपचार के लिए ले जाया गया नजदीकी अस्पताल मझौली
घटना के पश्चात सभी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली उपचार के लिए ले जाया गया जहां उपचार के दौरान बोलेरो वाहन चालक अंकित पांडेय पिता भोला प्रसाद पांडेय उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम लुरघुटी थाना कुसमी को आंतरिक चोट ज्यादा लगने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में मृत्यु हो गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं गंभीर रूप से घायलों में महेंद्र पिता लल्ला सोंधिया 52 वर्ष, दिलीप पिता लल्ला सोंधिया 32 वर्ष, राजेंद्र कुमार पिता लल्ला सोंधिया 45 वर्ष को गंभीर चोट आई है। वहीं सुमित्रा पति महेंद्र सोंधिया 45 वर्ष, प्रेम लाल सिंह पिता मोतीलाल सिंह 50 वर्ष इन सभी घायलों को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय सीधी उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।