क्राइम ख़बरसीधी

Sidhi accident news: डीजे वाहन में बैठे युवक की डिवाइडर से टकराकर हुई मौत बहरी थाना क्षेत्र का मामला

Sidhi accident news: डीजे वाहन में बैठे युवक की डिवाइडर से टकराकर हुई मौत बहरी थाना क्षेत्र का मामला।

सीधी। सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम डोल में उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब 20 मई 2023 दिन शनिवार समय करीब रात के 7:00 से 8:00 के बीच एक 22 वर्षीय युवक शादी समारोह में डीजे बजाने के लिए जा रहा था अचानक बीच रास्ते में सड़क में बने डिवाइडर (तोरण द्वार) से टकरा गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

डोल से पटपरा जा रहा था युवक

विदित हो कि मृतक युवक शादी समारोह में बजने वाले डीजे का ऑपरेटर था और वह एक पिकअप वाहन में ऊपर बैठकर ग्राम डोल से पटपरा जा रहा था कि जैसे ही सरपंच के घर के समीप पहुंचा तो वह डिवाइडर से टकरा गया तथा टकराकर पिकअप वाहन से नीचे गिर गया वहीं वाहन में बैठे अन्य लोगों के द्वारा उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसे दम तोड़ दिया।

पिकअप वाहन को बहरी पुलिस ने पकड़ा

जिस पिकअप वाहन क्रमांक MP66G1803 में सवार होकर युवक संजय जायसवाल पिता गुलाब जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम डोल थाना बहरी जा रहा था उसे बहरी पुलिस ने पकड़ कर थाना परिसर में खड़ा कर लिया है।

Sidhi accident news: डीजे वाहन में बैठे युवक की डिवाइडर से टकराकर हुई मौत बहरी थाना क्षेत्र का मामला

आज सुबह किया गया पोस्टमार्टम

मृतक युवक का पोस्टमार्टम भारी पुलिस बल के बीच बहरी मर्चरी हाउस में किया गया, वहीं परिजनों ने इस घटना को लेकर आपत्ति भी जताई है तथा उन्होंने कहा है कि डोल सरपंच विमला सिंह एवं उनके पति उदयराज सिंह के ऊपर भी कार्यवाही होनी चाहिए कि आखिर उनके द्वारा ऐसा गेट का निर्माण क्यों करवाया गया है तथा परिजनों ने बहरी पुलिस से निष्पक्ष जांच की भी मांग की है।

इनका कहना है:-

20 मई 2023 को रात के समय जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम डोल में डिवाइडर से टकराकर पिकअप में बैठे एक युवक की मौत हो गई है यह जानकारी पाकर बहरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा पिकअप वाहन को कब्जे में लेते हुए बहरी थाना परिसर में खड़ा किया गया है एवं डिवाइडर का निर्माण किन मानकों के आधार पर किया गया है इसकी भी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

पवन सिंह थाना प्रभारी बहरी 

Sidhi accident news: डीजे वाहन में बैठे युवक की डिवाइडर से टकराकर हुई मौत बहरी थाना क्षेत्र का मामला

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button