Sidhi accident news: देवतालाब भोलेनाथ का दर्शन करने जा रहे बाइक सवार हुए हादसे का शिकार, सीधी रेफर

Sidhi accident news: देवतालाब भोलेनाथ का दर्शन करने जा रहे बाइक सवार हुए हादसे का शिकार, सीधी रेफर।

प्रथम न्याय न्यूज सीधी। सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सजवानी खुर्द निवासी बाइक सवार दो लोग आज 11 नवंबर 2023 दिन शनिवार समय दोपहर लगभग 1:30 बजे के आसपास मऊगंज जिले के देवतालाब शिव मंदिर में भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए जा रहे थे कि जैसे ही अमिलिया थाना क्षेत्र के कैमोर मूड़ा पहाड़ के पास शिव मंदिर के समीप पहुंचे अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह फिसल कर गिर गए जिसमें सवार दो लोगों में से एक व्यक्ति को हल्की चोट आई है वही एक व्यक्ति को हाथ पैर में गंभीर व अन्य हिस्सों में नॉर्मल चोट आई है।

अमिलिया के बाद सीधी किया गया रेफर

घटना की सूचना राहगीरों के द्वारा 108 एंबुलेंस अमिलिया को दी गई जहां एम्बुलेंस अमिलिया के EMT शिव शंकर एवं पायलट बृहस्पति नामदेव के द्वारा घायल अजय तिवारी पिता हरिनारायण तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सजवानी खुर्द को प्राथमिक उपचार हेतु अमिलिया में भर्ती कराया गया जहां गंभीर चोट होने की वजह से डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया से सीधी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

 

Exit mobile version