सीधी

Sidhi accident news: धान लेकर जा रहा ट्रक हुआ हादसे का शिकार, चारो खाने हुआ चित्त

Sidhi accident news: धान लेकर जा रहा ट्रक हुआ हादसे का शिकार, चारो खाने हुआ चित्त।

बाल-बाल बची ड्राइवर क्लीनर की जान 

प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिलिया-पटपरा मार्ग के मध्य गत रात्रि धान लेकर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलटा बाल बाल बचे ड्राइवर व क्लीनर।

मोड़ होने की वजह से पलटा ट्रक 

दिनांक 14 मई 2024 दिन मंगलवार की रात्रि लगभग 11- 11.30 बजे के आसपास धान से लदा ट्रक जो अमिलिया की तरफ से चुरहट वेयर हाउस जा रहा था कि जैसे ही कमर्जी थाना अंतर्गत ग्राम मुर्दाडीह इमली टोला के समीप पहुंचा तो मोड़ व चढ़ाई होने की वजह से मुड़ नहीं पाया और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

ट्रक हुआ चारो खाने चित्त, ड्राइवर क्लीनर ने कूद कर बचाई जान 

इस हादसे के बाद धान के बोरे से लदा ट्रक चारो खाने चित्त हो गया और उसके सभी पहिए ऊपर हो गए वहीं ड्राइवर व क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई है। तथा धान के बोरे चारों तरफ बिखर गए हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button