Sidhi accident news: नशे की हालत में बाइक सवार अनियंत्रित होकर फिसला सिर में आई है गंभीर चोट जिला चिकित्सालय सीधी रेफर

Sidhi accident news: नशे की हालत में बाइक सवार अनियंत्रित होकर फिसला सिर में आई है गंभीर चोट जिला चिकित्सालय सीधी रेफर।

प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनबरसा में 8 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार समय लगभग शाम के 6:30 बजे के आसपास बाइक क्रमांक एमपी 53 एमजे 7216 में सवार होकर एक युवक अमिलिया की तरफ से पहाड़ी की ओर जा रहा था एवं नशे में टल्ली था। कि जैसे ही सोनबरसा तालाब के पास पहुंचा कि अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गया वहीं उसके सिर में गंभीर चोट आई है जहां स्थानीय लोगों के द्वारा डायल 100 को सूचना दी गई एवं उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में भर्ती कराया गया।

जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया तथा उसकी स्थिति काफी गंभीर होने की वजह से 108 एंबुलेंस में पदस्थ EMT अशीषधर द्विवेदी एवं चालक बृहस्पति नामदेव के द्वारा जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती करवाया गया। वहीं घायल का नाम आशीष वर्मा पिता दुर्घट वर्मा उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ग्राम सजवानी बताया गया है।

Exit mobile version