Sidhi accident news: सिहावल तहसीलदार की गाड़ी हुई सड़क हादसे का शिकार, तहसीलदार सहित पेशकार व पटवारी हुए घायल, चल रहा उपचार
Sidhi accident news: सिहावल तहसीलदार की गाड़ी हुई सड़क हादसे का शिकार, तहसीलदार सहित पेशकार व पटवारी हुए घायल, चल रहा उपचार।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। लगता है कि सीधी जिले में किसी की नजर लग गई है लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं ऐसा ही एक सड़क हादसा 1 जुलाई 2023 दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ जब सीधी जिले के सिहावल तहसील में पदस्थ तहसीलदार दीपेंद्र सिंह तिवारी की बोलेरो वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई जिसकी वजह से तहसीलदार सहित पटवारी व पेशकार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका उपचार मिश्रा नर्सिंग होम सीधी में जारी है।
शनिवार दोपहर 12 हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिहावल तहसीलदार अपने बोलेरो वाहन क्रमांक MP53CA5287 से सीधी से सिहावल तहसील मुख्यालय जा रहे थे कि जैसे ही कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेही नदी के समीप पहुंचे कि अचानक सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एवं मोड़ होने के कारण चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा तथा गाड़ी 25 से 30 फीट गहरी खाई में गिर गई जिसकी वजह से तहसीलदार सहित दो अन्य लोगों को चोट आई है।
घटना होते ही मची चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही गाड़ी पलटी गाड़ी के चारों पहिए ऊपर हो गए तथा घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई वही हम लोगों के द्वारा दौड़ कर गाड़ी का कांच तोड़ते हुए सभी लोगों को बाहर निकाला गया तथा स्थानीय व्यक्ति के निजी वाहन से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
बोलेरो वाहन में कुल 5 लोग थे सवार
मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार की गाड़ी में चालक सहित कुल 5 लोग सवार थे जिसमें तहसीलदार सिहावल दीपेंद्र सिंह तिवारी के दोनों कंधे में गहरी चोट आई है तथा पटवारी अतुल उपाध्याय का दाया हाथ फैक्चर हुआ है वहीं पेसकार सत्येंद्र मिश्रा को भी गहरी चोट आई है वहीं इस हादसे में चालक रोहित द्विवेदी एवं तहसीलदार की पत्नी बाल-बाल बच गई हैं।
मिश्रा नर्सिंग होम में जारी है उपचार
सभी घायलों को तुरंत मिश्रा नर्सिंग होम सीधी में उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर सभी घायलों का उपचार जारी है वही समाचार लिखे जाने तक सभी घायलों के चाहने वालों की अस्पताल में भीड़ लग गई तथा सभी लोग घायलों के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
घटनास्थल पर पहुंची कमर्जी पुलिस
घटना के पश्चात स्थानीय लोगों के द्वारा कमर्जी पुलिस को जानकारी दी गई जहां कमर्जी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर इस हादसे की विवेचना में जुट गई है।