Sidhi accident news update: सिहावल SDM की गाड़ी रेही नदी में हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDM को आई गंभीर चोट, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई कैसे हुई घटना
Sidhi accident news update: सिहावल SDM की गाड़ी रेही नदी में हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDM को आई गंभीर चोट, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई कैसे हुई घटना।
प्रथम न्याय न्यूज सीधी। सीधी जिले के सिहावल एसडीएम एसपी मिश्रा 18 सितंबर 2023 दिन सोमवार रात्रि लगभग 8:00 बजे के आसपास अपने वाहन क्रमांक MP 19 CB 9235 से दुर्घटना का शिकार हो गए मिली जानकारी के अनुसार वह सीधी की तरफ से अमिलिया की तरफ आ रहे थे कि जैसे ही रेही नदी के पास पहुंचे की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई तथा उसके चारों पहिए ऊपर हो गए।
घटना होते ही मची चीख पुकार
जैसे ही यह हादसा हुआ घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई स्थानीय लोगों के द्वारा एवं रास्ते से गुजर रहे आप नेत्री सीमा शर्मा के द्वारा घायल एसडीम एसपी मिश्रा को बाहर निकल गया एवं सीमा शर्मा के द्वारा उन्हें अपने निजी वाहन से मिश्रा नर्सिंग होम सीधी में उपचार हेतु दाखिल कराया गया। बताया गया है कि श्री मिश्रा के सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं चालक बाल बाल बच गया है।
अस्पताल में पहुंचा प्रशासनिक अमला
श्री मिश्रा के दुर्घटनाग्रस्त होने की जैसे ही जानकारी मिली जिले का सभी प्रशासनिक अमला मिश्रा नर्सिंग होम में एकत्रित हो गया वहीं श्री मिश्रा के चाहने वालों की भी अस्पताल में देर रात तक भीड़ लगी रही।
चारों पहिए हुए ऊपर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसके चारों पहिए ऊपर हो गए वहीं इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा ही कमर्जी पुलिस को दी गई जहां जानकारी पाकर कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश बैस अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं देर रात तक जेसीबी के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बाहर निकलवाया।