सीधी
Sidhi bus accident new: सीधी जिले में अनियंत्रित होकर पलटी बस 30 से अधिक यात्री घायल
Sidhi bus accident new: सीधी जिले में अनियंत्रित होकर पलटी बस 30 से अधिक यात्री घायल।
प्रथम न्याय न्यूज़। सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां सतना से सीधी आने वाली श्याम बस क्रमांक MP17P0374 4:15 बजे के आसपास छुहिया घाटी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई जिसकी वजह से 30 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर मिल रही है वही घायल यात्रियों को प्राइवेट एवं 108 एंबुलेंस के वाहन की मदद से नजदीकी अस्पताल रामपुर नैकिन संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए उपचार हेतु ले जाया गया है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अगली जानकारी बहुत जल्द तब तक बने रहे प्रथम न्याय न्यूज़ के साथ।