Sidhi bus accident news: सीधी जिले में फिर से हुआ सड़क हादसा अनियंत्रित होकर बस पलटी दर्जनभर से अधिक यात्री हुए घायल मची चीख-पुकार
Sidhi bus accident news: सीधी जिले में फिर से हुआ सड़क हादसा अनियंत्रित होकर बस पलटी दर्जनभर से अधिक यात्री हुए घायल मची चीख-पुकार।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सीधी जिले में आए दिन लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं अभी ग्राम डोल के पास सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु का गम जिले के लोग भुला भी नहीं पाए थे कि 24 घंटे के अंदर ही एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां बस पलटने की वजह से दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।
सीधी से डांगा जाते समय हुआ है हादसा
मिली जानकारी के अनुसार 9 जून 2023 दिन शुक्रवार समय दोपहर लगभग 2:00 से 3:00 बजे के आसपास बघेल बस सर्विस बस क्रमांक एमपी 17 पी 1125 जो सीधी से डांगा जा रही थी कि जैसे ही चुरहट थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी क्षेत्र सेमरिया अंतर्गत मध्यांचल ग्रामीण बैंक के समीप पहुंची की अनियंत्रित होकर पलट गई जिसकी वजह से दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।
स्पीड ब्रेकर में ओवरटेक करना पड़ा महंगा
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जैसे ही बस मध्यांचल ग्रामीण बैंक के समीप पहुंचने वाली थी कि आगे आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में बस चालक ने तेजी के साथ बस को बढ़ा दिया वही स्पीड ब्रेकर में बस उछल जाने की वजह से अनियंत्रित हो गई तथा दरवाजे की तरफ पलट गई।
घटनास्थल पर मची चीख-पुकार
जैसे ही यह घटना घटी घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई क्योंकि बस दरवाजे की तरफ पलटी थी तो दरवाजा भी नहीं खुल पा रहा था जिसकी वजह से यात्रियों ने एवं स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला।
108 एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल
ग्रामीणों के द्वारा ही 108 एंबुलेंस को जानकारी दी गई जहां सेमरिया 108 एंबुलेंस में पदस्थ EMT रजनीश कांत सोनी एवं पायलट गौरव तिवारी के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायल सीता केवट पति जयलाल केवट उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सोनतीर पटेहरा, लीला बसोर पति संतोष बसोर उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ता गंभीर रूप से घायल हुए जिनको नजदीकी अस्पताल सिमरिया में भर्ती कराया गया है तथा उनका उपचार जारी है। तथा जो अन्य घायल हैं उन्हें सामान्य चोट आई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सेमरिया पुलिस घटनास्थल एवं अस्पताल पहुंची है तथा घायलों का जायजा लेते हुए इस पूरे घटनाक्रम की विवेचना कर रही है।