Sidhi crime news: अज्ञात कारणों से 25 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
Sidhi crime news: अज्ञात कारणों से 25 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम सोनवर्षा में उस वक्त अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक 25 वर्षीय युवक अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जाने क्या है पूरा मामला
अमिलिया थाना अंतर्गत सोनवर्षा निवासी 25 वर्षीय युवक शुभम गुप्ता पिता राजेश गुप्ता 13 अगस्त 2023 दिन रविवार को रात के लगभग 9:00 बजे के आसपास अपने घर में दुपट्टे से फांसी के फंदे पर झूल गया वहीं इसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। विदित हो कि अभी कुछ माह पूर्व ही मृतक शुभम गुप्ता की शादी हुई थी। वही उसने किस वजह से फांसी लगाई है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है तथा आगे की कार्यवाही में जुट गई है।