Sidhi crime news: अमिलिया पुलिस ने 570 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
Sidhi crime news: अमिलिया पुलिस ने 570 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।
अमिलिया। सीधी पुलिस कप्तान के निर्देशन में सीधी जिले के पुलिस इन दिनों अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है वही अमिलिया पुलिस के द्वारा ग्राम खड़बड़ा से 570 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी कमलेश पांडेय पिता गोपीराम पांडेय उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खड़बड़ा जो तालाब के भीटा के पास गांजा रखकर बिक्री कर रहा था की मुखबिर की सूचना पर अमिलिया पुलिस ने आरोपी को 570 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। तथा 20(B) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
ग्रुप संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक अशोक पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप कुमार रावत, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, प्रधान महिला आरक्षक ममता पाठक, आरक्षक दिनेश सिंह, प्रकाश सिंह, संतोष यादव, दिनेश रावत शामिल रहे।