सिहावल

Sidhi crime news: अवैध रेत परिवहन करते हुए अमिलिया पुलिस ने पकड़ा ट्रैक्टर, पुलिस के सामने ट्रैक्टर चालक इंजन लेकर हुआ फुर्र, दर्शक बनकर देखते रही पुलिस

Sidhi crime news: अवैध रेत परिवहन करते हुए अमिलिया पुलिस ने पकड़ा ट्रैक्टर, पुलिस के सामने ट्रैक्टर चालक इंजन लेकर हुआ फुर्र, दर्शक बनकर देखते रही पुलिस।

प्रथम न्याय न्यूज सीधी। जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के प्रतिबंध अभ्यारण्य क्षेत्र खड़बड़ा घाट से रेत माफिया लगातार अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रहे हैं पहले तो रात के अंधेरे में रेत चोरी का कार्य होता था परंतु अब उनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की दिनदहाड़े रेत का उत्खनन कर रहे हैं वहीं माफियाओं में पुलिस प्रशासन का भय किसी भी प्रकार का नहीं दिख रहा है।

जानिए क्या है पूरा मामला

खड़बड़ा घाट से एक बिना नंबरी आयशर कंपनी का ट्रैक्टर 08/09/2023 दिन शुक्रवार को अवैध रूप से रेत लेकर खड़बड़ा की ओर से सोनवर्षा की तरफ आ रहा था की अचानक डायल 100 को देखकर भागने लगा। तथा रेत से भरी ट्रॉली पलटा दी और इंजन छुपा दिया।

यह भी पढ़े: BD ने दिया शुभाशीष तो BJP के हुए अशीष, पार्टी कार्यालय में थामा भाजपा का दामन

पुलिस के सामने से इंजन लेकर भाग गया चालक, देखती रह गई पुलिस

ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र सिंह बघेल निवासी ग्राम खड़बड़ा जहां इंजन को एक घर के पीछे खड़बड़ा के पास छुपा दिया था जिसको पुलिस ने ढूंढ़ निकाला और डायल 100 के चालक ने उसे निकाल कर उसे सड़क पर लाया और चालू हालत में छोड़ दिया और अपनी गाड़ी डायल 100 को बैक करने लगा, इतने में मौका पाते ही चालक धर्मेंद्र सिंह बघेल इंजन लेकर भाग निकला। जब तक उसका पुलिस पीछा करती वह इंजन लेकर फरार हो चुका था। और पुलिस देखती रह गई। बाद में पुलिस के द्वारा काफी पतासाजी की गई लेकिन कोई पता नहीं चला।

Sidhi crime news: अवैध रेत परिवहन करते हुए अमिलिया पुलिस ने पकड़ा ट्रैक्टर, पुलिस के सामने ट्रैक्टर चालक इंजन लेकर हुआ फुर्र, दर्शक बनकर देखते रही पुलिस

दूसरे ट्रैक्टर से ट्राली को पुलिस ले गई थाना

ट्रॉली खड़बड़ा मोड़ के पास पड़ी रह गई तब पुलिस ने दूसरे ट्रैक्टर के माध्यम से ट्राली को जप्त करते हुए अमिलिया थाना ले गई तथा ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

Sidhi crime news: अवैध रेत परिवहन करते हुए अमिलिया पुलिस ने पकड़ा ट्रैक्टर, पुलिस के सामने ट्रैक्टर चालक इंजन लेकर हुआ फुर्र, दर्शक बनकर देखते रही पुलिस

पुलिस पर खड़े हो रहे सवालिया निशान

जिस तरह से रेत माफियाओं के द्वारा लगातार दिनदहाड़े अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा है ऐसे में पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं जबकि जहां से रेत का उत्खनन होता है वह अभ्यारण क्षेत्र में आता है और वह क्षेत्र प्रतिबंधित है।

इन धाराओं के तहत की गई कार्यवाही

इस पूरे मामले में अमिलिया थाना में धारा 379, 414 IPC, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 27, 29, 51, भारतीय वन अधिनियम की धारा 2,41,52, खान खनिज अधिनियम की धारा 4/21, पर्यावरण संरक्षण की धारा 15 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी धर्मेंद्र सिंह बघेल एवं ट्रैक्टर के इंजन की तलाश की जा रही है

यह भी पढ़े: रेत माफिया के खिलाफ अमिलिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही, जरासंध व कालयवन की तरह उखाड़ फेंकना हमारा लक्ष्य: अशोक 

इनका कहना है:- थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैस का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया गया है एवं आईपीसी व खनिज अधिनियम की धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है। आरोपी धर्मेंद्र सिंह बघेल एवं ट्रैक्टर के इंजन की तलाश की जा रही है 

Sidhi crime news: अवैध रेत परिवहन करते हुए अमिलिया पुलिस ने पकड़ा ट्रैक्टर, पुलिस के सामने ट्रैक्टर चालक इंजन लेकर हुआ फुर्र, दर्शक बनकर देखते रही पुलिस

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button