Sidhi crime news: ऋण राशि की वसूली करने गए फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट, बाइक को किया क्षतिग्रस्त पुलिस ने किया अपराध दर्ज।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम गाड़ा लोलर सिंह में स्व सहायता समूह को को दिए गए ऋण की बकाया राशि वसूली करने गए फायनेंस कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी गई। घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है।
Also read: Sidhi news: गांव-गांव में लगेगी पुलिस की जन चौपाल, मौके पर सुलझाएंगे विवाद: पुलिस अधीक्षक
पीड़ित शिकायतकर्ता संदीप पिता प्रेमशंकर सिंह 23 वर्ष निवासी रामपुर बघेलान जिला सतना ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई कि फ्यूजन माइक्रो फायनेंस कंपनी सीधी में कलेक्शन मैनेजर (स्व-सहायता समूह) के पद पर कार्यरत हूं। बकाया ऋण वसूली का कार्य ग्राम गाड़ा लोलर सिंह में चल रहा है। इसी कार्य हेतु 12 मई को वसूली कार्य के लिए संदीप सिंह ग्राम गाड़ा लोलर सिंह गए थे। जहां जय सिंह राजू के घर में बैठकर समूह का पैसा जमा करने के लिए द्वारिका कोल की पत्नी सदस्य रतिया कोल को बुलाया था, लेकिन 8 बजे रात तक वह नहीं आई। तब संदीप रतिया कोल के घर पहुंच गए और बाहर से आवाज लगाई। जिसके बाद रतिया का पति द्वारिका कोल गाली गलौंज करते हुए बाहर निकला और मारपीट करने लगा। जिस पर संदीप द्वारा अपने अन्य साथी कर्मचारियों प्रभात विश्वकर्मा, गौरव शर्मा, कौशल साहू, मोहन साहू आदि को बुलाया। वो लोग द्वारिका को समझाने लगे, इसी बीत उनके साथी कर्मचारी दिव्यांशु पांडेय भी पहुंच गए। सभी मिलकर समझा रहे थे तथी द्वारिका कोल ने दिव्यांशु पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले से बचाव के लिए भागे तो वहां खड़ी सभी बाइकों में तोड़ फोड़ की गई। घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी द्वारिका कोल के विरूद्ध धारा 294,323,506,427 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मुक्त कराया वाहन
ऋण राशि की बसूली करने गए फ्यूजन माइक्रो फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा समूह सदस्य रतिया कोल के घर में गए तो रतिया का पति गालीगलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया था, जिसके चलते फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने अपनी बाइकों को छोड़कर जान बचाकर भाग निकले थे, आरोपी के द्वारा उक्त वाहन मे तोड़फोड़ भी कर दिया गया था, जिससे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी काफी डरे हुए थे,जहां पुलिस से मदद की फरियाद करते हुए पुलिस के साथ मौके पर जाकर आरोपी के घर से मोटरसाइकिल को मुक्त कराया गया।