सीधी

Sidhi crime news: ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है अनोखी ठगी सोने-चांदी के गहने चमकाने के नाम पर महिलाएं हो रही हैं ठगी की शिकार

Sidhi crime news: ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है अनोखी ठगी सोने-चांदी के गहने चमकाने के नाम पर महिलाएं हो रही हैं ठगी की शिकार।

प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। आपने साइबर ठगी या अन्य किसी माध्यम से ठगी का शिकार कभी ना कभी हुए होंगे या आपके आसपास सगे संबंधियों में कोई न कोई ठगी का शिकार हुआ होगा लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में एक ऐसा ठगी का मामला प्रकाश में आया है जिसको सुन और पढ़कर आप चौंक जाएंगे हाल ही में एक महिला ठग ने ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने पर कर दिए हैं।

गहने चमकाने व इनाम देने के नाम पर चकमा दे गई महिला

सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनवर्षा, सहजी में एक महिला जो किसी अन्य राज्य व अन्य वेशभूषा में बर्तन बेचने के नाम पर आई और महिलाओं को बेवकूफ बनाकर रफू चक्कर हो गई हाल ही में कुछ दिवस पूर्व कुछ महिलाओं से पहले चांदी के जेवरात लेकर महिला ने बोला कि हम इसे चमका देंगे और इनाम भी देंगे महिलाओं ने अपने कुछ चांदी के आभूषण दिए जिसको दूसरे, तीसरे और क्रमशः चौथे दिन उसने चमकाकर बर्तन के रूप में उपहार भी दिया इसके बाद महिलाएं लालच में आ गई और उन्हें अपने सोने के आभूषण देने लगीं जब उस महिला के पास 4 से 5 लाख रुपए के आसपास के सोने के आभूषण इकट्ठा हो गए तो वह दूसरे दिन नहीं आई और इधर महिलाएं परेशान हो उठी जिसकी वजह से उन्हें अब समस्या हो रही है।

अगर आपको भी दिखे अनजान आदमी तो तुरंत दें नजदीकी थाना चौकी में सूचना

अगर आपको इस तरह से महिला या पुरुष किसी भी प्रकार का प्रलोभन देते हैं तो आप उनके प्रलोभन में ना फंसकर अपने नजदीकी पुलिस थाना या चौकी में इसकी जानकारी दें ताकि आने वाले समय में इस तरह से ठगी का शिकार कोई अन्य व्यक्ति ना हो सके।

आधुनिक तकनीकी व सामाजिक परिवेश में बदलाव के बावजूद महिलाएं नहीं हो रही हैं होशियार

आज पूरी दुनिया 21वीं सदी में है और मंगल ग्रह पर भी अपना कब्जा जमा चुका है लेकिन भारतीय मूल की महिलाएं इस एडवांस टेक्नोलॉजी और एडवांस शिक्षा प्रणाली के बावजूद भी सचेत नहीं हो रही है और इस तरह से ठगी का शिकार प्रलोभन के चलते हो रही हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button