Sidhi crime news: जिला अस्पताल सीधी में अपनी बहन का इलाज कराने आए भाई से डाक्टर ने की अभद्रता एवं मारपीट का प्रयास

Sidhi crime news: जिला अस्पताल सीधी में अपनी बहन का इलाज कराने आए भाई से डाक्टर ने की अभद्रता एवं मारपीट का प्रयास।
प्रथम न्याय न्यूज सीधी। सीधी का जिला अस्पताल डाक्टरों के कारनामों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है विगत दिनों में कभी कुर्सी के लिए तू-तू,मैं-मैंतो कभी डाक्टर द्वारा कर्मचारी को फोन के माध्यम से गाली गलौज का आडियो वायरल होना।
ऐसा ही कारनामा 2 सितंबर 2023 दिन शनिवार समय करीब शाम 5 से 6 बजे जिला अस्पताल सीधी में पदस्थ डाक्टर, नितिन सिंह के द्वारा एक मरीज को दिखाने आए युवक से किसी बात को लेकर अभद्रता की गई ।
मरीज के परिजन विवेक द्विवेदी ( मरीज का भाई ) ने बताया कि मैं ग्राम तरिहा पोस्ट ढाबा थाना कमर्जी तहसील सिहावल से आया हूं मेरी बहन की तबियत ज्यादा खराब थी तो मैंने कहा डाक्टर साहब बहन की तबियत ज्यादा खराब है, चल के देख लीजिए तो डाक्टर के द्वारा मेरे द्वारा अभद्रता की जाने लगी तो मेरी बहन ने माना करने लगी तो उसको भी धक्का दिया गया।

प्रभारी सिविल सर्जन ने किया लीपा पोती का प्रयास
इस पूरे मामले मे प्रभारी सिविल सर्जन जिला अस्पताल सीधी डा. लक्ष्मण पटेल ने बताया की पूरा मामला निराधार है , पेसेंट और डाक्टर के बीच थोड़ा बहस होने की वजह से चिकित्सालय की व्यवस्था बाधित होने के कारण तत्काल पुलिस को सूचित करना पड़ा और दोनो पक्षों को समझा कर मामले को शांत कर दिया गया है। पूरे मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा प्रभारी सिविल सर्जन को आवेदन दे कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही गई है साथ ही आरोपी में कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। बहरहाल पीड़ित द्वारा सिटी कोतवाली मे अपने साथ हुई अभद्रता को लेकर आवेदन दिया गया।
