क्राइम ख़बरसीधी

Sidhi crime news: मक्का बोने के चक्कर में यादव परिवार में चली टांगी-लाठी, 3 लोग हुए जख्मी, जिला चिकित्सालय में भर्ती

Sidhi crime news: मक्का बोने के चक्कर में यादव परिवार में चली टांगी-लाठी, 3 लोग हुए जख्मी, जिला चिकित्सालय में भर्ती।

प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। जैसे ही बारिश का मौसम आता है जमीनी विवाद बढ़ने लगते हैं छोटे-छोटे विवाद में लोग अक्सर एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हो जाते हैं ऐसा एक मामला सीधी जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर 3 जुलाई 2023 दिन सोमवार समय लगभग दोपहर 1 बजे के आसपास अमिलिया थाना क्षेत्र के पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं वर्तमान विधायक कमलेश्वर पटेल के गांव सुपेला में हुआ जहां यादव परिवार के बीच में कोलिया में मक्का बोने के कारण विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने टांगी-लाठी से हमला कर दिया जिसकी वजह से 3 लोग ज़ख्मी हो गए तीनों घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया लाया गया जहां एक युवक की स्थिति काफी गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों के द्वारा  जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर कर दिया गया है।

एक ही खेत को दोबारा बोने को लेकर हुआ विवाद

जिस खेत को बोने के चक्कर में विवाद हुआ है उस खेत को पीड़ित लोगों के द्वारा पहले ही बो दिया गया था परंतु आरोपियों के द्वारा जबरदस्ती दोबारा जोतकर बोने का प्रयास किया जा रहा था जिसका पीड़ित पक्ष के लोगों ने विरोध किया और बातों ही बातों में विवाद काफी बढ़ गया इसी बात को लेकर आरोपी मुन्ना यादव, शिव कुमार यादव, जगपति यादव, ठाकुर यादव, लालजी यादव, मुकेश यादव ने लाठी-डंडे व टांगी से हमला कर दिया जिसकी वजह से रघुपति यादव पिता जयराम यादव उम्र 75 वर्ष, पंचवती यादव पति रघुपति यादव उम्र 72 वर्ष, अमर यादव पिता रमाकांत यादव उम्र 18 वर्ष सभी आरोपी एवं पीड़ित निवासी ग्राम सुपेला थाना अमिलिया। वही अमर यादव के सिर में काफी गंभीर चोट आई है।

ग्रामीणों ने किया बीच-बचाव

विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया इसी बीच गांव के कुछ लोग जो पास पड़ोस के थे उन लोगों के द्वारा इस पूरे मामले को लेकर बीच-बचाव किया गया तथा अमिलिया पुलिस को सूचना देते हुए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इनका कहना है:-

इस पूरे मामले को लेकर आरोपियों के ऊपर मारपीट की धारा 294, 323, 324, 506, 34 के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के पश्चात धारा में में इज़ाफा होगा। फिलहाल पुलिस विवेचना कर रही है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पांडेय 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button