क्राइम ख़बरसिहावलसीधी

Sidhi crime news: सीधी जिले में  दबंगों ने घर में घुसकर किया धारदार हथियार से प्राणघातक हमला, पटेल परिवार के हैं हमलावर, पूर्व पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल के क्षेत्र की घटना

Sidhi crime news: सीधी जिले में  दबंगों ने घर में घुसकर किया धारदार हथियार से प्राणघातक हमला, पटेल परिवार के हैं हमलावर, पूर्व पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल के क्षेत्र की घटना।

प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। जिले में आदिवासियों पर लगातार अत्याचार हो रहा है अभी हाल ही में पेशाब कांड का मामला थमा भी नहीं था कि एक बार फिर से आदिवासी परिवार के घर में घुसकर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला किया है। जहां अमिलिया क्षेत्र अंतर्गत पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा वर्तमान सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के क्षेत्र में यह घटना हुई है जहां ग्राम पंचायत उकसा में 10 अगस्त 2023 दिन गुरुवार समय रात के 9:00 से 10:00 के बीच कोल परिवार के ऊपर 4 से 5 की संख्या में दबंगों द्वारा घर के अंदर घुसकर लाठी, डंडे एवं टांगी के साथ हमला कर दिया गया, जिसमें एक व्यक्ति टांगी के हमले से बुरी तरीके से घायल हो गया तीन अन्य लोगों को भी चोट आई है जिसे आनन-फानन में अमिलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से स्थिति गंभीर होने की वजह से जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार बिजली की समस्या को लेकर मामूली बहस शुरू हो गई जिसमें की सुपेला निवासी रचित पटेल और संतोष कोल से बहस शुरू हो गई जिसकी वजह से दोनों के बीच में हाथापाई भी हुई फिर वहां से दोनों लोग चले गए कुछ देर बाद दो मोटरसाइकिल में 5 की संख्या में संतोष कोल के घर पहुंचे और लाठी डंडा टांगी से हमला कर दिया बीच-बचाव करने पहुंचे घर के सदस्य को भी आई चोट हल्ला गुहार मचाने के बाद वहां से दबंग आरोपी हुए फरार।

अमिलिया थाने में हुआ मामला पंजीबद्ध

रात में ही अमिलिया पुलिस के द्वारा मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों के प्रति मामला पंजीबद्ध कर लिया गया घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया जानकारी के अनुसार वहां उपचार जारी है।

मारपीट करने वाले आरोपियों के नाम 

रचित पटेल पिता भल्लू पटेल नारायण पटेल एवं अन्य तीन लोग जो निवासी ग्राम सुपेला थाना अमिलिया जिला सीधी के ही हैं।

इन धाराओं में मामला हुआ पंजीबद्ध

मध्य प्रदेश अधिनियम धारा 452, 147, 148, 506, 323, 324, 34,3(1)द , 3(1)ध, 3(2)va के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर।

घायल व्यक्तियों का नाम इस प्रकार

संतोष कोल पिता शंकर कोल, रामा कोल पिता छकौडी कोल, अजय कोल पिता रामा कोल तथा एक महिला भी रही।

एक व्यक्ति की हालत गंभीर रीवा रेफर होने की मिल रही जानकारी

इस पूरे हमले में एक व्यक्ति काफी गंभीर रूप से घायल हो गया है डांगी का प्रहार उसके सिर में इतना जबरदस्त था कि काफी गहरा घाव बन गया है मिल रही जानकारी के अनुसार रीवा रेफर होने की तैयारी हो रही है। वही इस हमले की फोटो या वीडियो इतनी विभत्स है कि हम आपको दिखा नहीं सकते हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button