Sidhi crime news: सीधी में नकली पुलिस बनकर अवैध रूप से लोगों से ठगी करते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरप्तार, पहुंचाया सलाखों के पीछे
Sidhi crime news: सीधी में नकली पुलिस बनकर अवैध रूप से लोगों से ठगी करते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरप्तार, पहुंचाया सलाखों के पीछे।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। लोगों को जितना ही सावधान एवं जागरूक करने का प्रयास सरकार करती है लोग उतना ही ठगी का शिकार हो जाते हैं एक ऐसा ही हैरतअंगेज मामला सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत आया है जहां उत्तर प्रदेश से आए हुए एक व्यक्ति ने नकली पुलिस की वर्दी पहन कर मोटरसाइकिल में आगे और पीछे पुलिस लिखवा कर ठगी करने का नया तरीका इजाद किया है जहां लोगों को रोककर पैसा वसूली का कार्य कर रहा था। तथा वाहनों को रोककर चेकिंग करते हुए फर्जी रूप से जुर्माना भी कर रहा था जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 जुलाई 2023 दिन सोमवार को लकीरों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति फर्जी पुलिस बनकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी हैं टीम गठित कर उक्त व्यक्ति को को पकड़ने के लिए पुलिस दल को भेजा जहां नाम पता पूछने पर पहले उसने इधर-उधर की खूब बातें की फिर उसने अपना नाम सुनील सिकरवार उत्तर प्रदेश का होना बताया।
जहा उसकी बात संदिग्ध प्रतीत होने पर कडाई के पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सीताराम सिंह सिकरवार पिता रामबीर सिंह सिकरवार उम्र 26 वर्ष निवासी अहेला वसई थाना खोरागढ जिला आगरा (उ.प्र.) बताया एवं यह भी बताया कि वह पुलिस मे नही है पैसा कमाने के लिये म.प्र. पुलिस के आरक्षक की वर्दी पहन कर लोगो को पुलिस का भय दिखाकर पैसे कमा रहा है।
आरोपी से म.प्र. पुलिस आरक्षक की वर्दी,एक मोटरसाइकिल होण्डा एस पी 125 सीसी जिसमें पुलिस लिखा है एवं अन्य दस्तावेज जप्त कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है एवं उसे गिरतार कर लिया गया है।
इतना ही नहीं पूछताछ में यह भी पता चला कि उस आरोपी के व्दारा म.प्र. के अलग अलग जिलो मे नकली पुलिस बनकर लोगो से पैसे ऐठने व ठगी के कुल 9 अपराध भी पंजीबद्ध है। जहा आरोपी के विरूद्ध म.प्र के गुना मे 3 अपराध सतना में 2 अपराध, विदिशा में 1 अपराध, ग्वालियर मे 1 अपराध, रीवा मे 1 अपराध, सागर में 1 अपराध पंजीबद्द है।