Sidhi crime news: सीधी में पेशाब कांड के बाद हुआ बलुआ कांड, ठाकुरों ने किया कुशवाहा परिवार के ऊपर बलुआ से हमला, 3 घायल एक गंभीर, जिला पंचायत अध्यक्ष के गांव की घटना
Sidhi crime news: सीधी में पेशाब कांड के बाद हुआ बलुआ कांड, ठाकुरों ने किया कुशवाहा परिवार के ऊपर बलुआ से हमला, 3 घायल एक गंभीर, जिला पंचायत अध्यक्ष के गांव की घटना।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सीधी जिला से इसमें बहुत बड़ी खबर आ रही है जहां जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह के गांव गहिरा में पिता पुत्र ने कुशवाहा परिवार के ऊपर बलुआ एवं फरसा से हमला कर दिया जिसकी वजह से 3 लोग घायल हैं एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है एवं उसे रीवा रेफर करने की तैयारी चल रही है।
पूरा मामला सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कमर्जी थाना क्षेत्र के जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह के गृह ग्राम गहिरा का है जहां मामूली विवाद को लेकर पिता-पुत्र ने कुशवाहा परिवार के ऊपर 6 जुलाई 2023 दिन गुरुवार रात को 11:00 बजे के आसपास मामूली विवाद को लेकर बलुआ एवं फरसा से हमला कर दिया। जिसकी वजह से 3 लोग घायल हुए हैं वही 108 एंबुलेंस एवं डायल हंड्रेड की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महेश सिंह पिता बृजराज सिंह बघेल, आदर्श सिंह पिता महेश सिंह बघेल निवासी ग्राम गहिरा ने मामूली विवाद को लेकर घायल शंकर कुशवाहा पिता गया कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा पिता शंकर कुशवाहा, संतोष कुशवाहा पिता शंकर कुशवाहा सभी निवासी ग्राम गहिरा थाना कमर्जी के ऊपर हमला किया है। वही संतोष कुशवाहा की हालत काफी गंभीर बताई गई है उसके कमर में कई वार किए गए हैं। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों के द्वारा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को खून चढ़ाया जा रहा है लेकिन खून इतनी तेजी के साथ बह रहा है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा। वही उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।