Sidhi crime news: सौतेली मां ने 7 वर्षीय मासूम की कर दी निर्मम हत्या, फिर खुद खा लिया ज़हर, जानें पूरा मामला

Sidhi crime news: सौतेली मां ने 7 वर्षीय मासूम की कर दी निर्मम हत्या, फिर खुद खा लिया ज़हर, जानें पूरा मामला।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम बमुरी में एक सौतेली मां का क्रूर एवं मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला चेहरा सामने आया है जहां उसने अपने 7 वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है। तथा खुद भी जहर का सेवन कर लिया इस घटना के पश्चात क्षेत्र में मातम फैल गया है
मासूम की हत्या के बाद लगाई फांसी परंतु टूट गया फंदा
परिजनों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हुए बताया कि मृतक सौतेली मां सरोज रावत पति सुनील रावत 27 वर्ष ने 28 जून 2023 दिन बुधवार की सुबह 7 वर्षीय मासूम जो अपनी दादी के साथ सोया हुआ था, जैसे ही दादी उठकर बाहर गई उधर मौके की तलाश में बैठी सरोज द्वारा 7 वर्षीय राजीव रावत की तौलिये से गला घोट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली थी लेकिन फंदा टूट गया जिसके बाद घर मे रखे सल्फास जहर का सेवन कर ली। जैसे ही इसकी जानकारी पड़ोसियों को लगी तो के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जहां डायल हंड्रेड के द्वारा तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दोपहर को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: फांसी के फंदे पर झूल कर 60 वर्षीय वृद्ध ने की आत्महत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस
4 महीने पहले हुआ था विवाह
मृतिका का सुनील के साथ 4 माह पूर्व ही प्रेम विवाह हुआ था वहीं थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा ने बताया है कि मृतिका अपने सौतेले बेटे से शुरू से ही जलन की भावना रखती थी इसी वजह से उसने उसकी हत्या की है इस पूरे घटनाक्रम के समय मृतिका का पति सुनील रोजगार की वजह से घर से बाहर रहा था।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
इस पूरी वारदात के बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई जहां इसकी जानकारी जमोड़ी पुलिस को दी गई जानकारी जमोड़ी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सबको पश्चिमी लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। तथा इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।